गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात कर आपदा से प्रभावित जनपद उत्तरकाशी को विशेष पैकेज देने की मांग

गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात कर आपदा से प्रभावित जनपद उत्तरकाशी को विशेष पैकेज देने की मांग
उत्तरकाशी- विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा एवं उनके मकान दुकान व्यवसाय सहित पुनर्वास को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक हैं।अपनी इस मुलाकात में विधायक ने आपदा प्रभावित “धराली गांव” की वर्तमान स्थिति एवं वहां के निवासियों की समस्याओं के विषय में विस्तृत वार्ता सहित राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी दी।
* आपदा से प्रभावित धराली गांव के निवासियों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से एक विशेष राहत पैकेज घोषित किया जाना अति आवश्यक है।
* प्रभावित परिवारों का सुरक्षित विस्थापन एवं पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए।
* आजीविका पुनर्निर्माण हेतु रोजगार एवं स्वरोजगार योजनाओं को विशेष रूप से शामिल किया जाए।
* स्थानीय लोगों के होटल, दुकानें, होम स्टे एवं ढाबे जो इस आपदा में क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें “वरुणावत एवं जोशीमठ” आपदा की तर्ज पर मुआवजा प्रदान किया जाए।
साथ ही मुख्यमंत्री के समक्ष गंगोत्री विधानसभा के “विकासखंड भटवाड़ी एवं डुंडा” के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रहे अतिवृष्टि के कारण भूस्खलनों तथा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-34) सहित अन्य स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की ।