पर्वतीय विकास भवन के लिए सीएम धामी ने दी 80 लाख की मंज़ूरी, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रयास लाए रंग

0
IMG-20250823-WA0057.jpg

सितारगंज में पर्वतीय समाज को मिला बड़ा तोहफ़ा।

 

पर्वतीय विकास भवन के लिए सीएम धामी ने दी 80 लाख की मंज़ूरी, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रयास लाए रंग 

 

सितारगंज (दीपक भारद्वाज) सितारगंज के पर्वतीय समाज की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। लंबे समय से रुके पर्वतीय विकास भवन के निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 80 लाख रुपये की दूसरी किस्त जारी करने की घोषणा की है। इससे पहले 67.31 लाख रुपये की लागत से भवन की बुनियाद, पिलर और लेंटर का कार्य पूरा हो चुका है।

 

सिडकुल रोड पर भव्य पर्वतीय विकास भवन का निर्माण कार्य धन की कमी के चलते बीच में रुक गया था। लेकिन कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गैरसैंण सत्र के दौरान मुख्यमंत्री से विशेष मांग उठाई, जिस पर सीएम धामी ने तुरंत 80 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत करने का ऐलान किया।

 

उत्तरांचल सांस्कृतिक विकास समिति के अध्यक्ष गोपाल बिष्ट और समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को निर्माण स्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्ययोजना बनाई। इस घोषणा से पर्वतीय समाज में हर्ष की लहर है और लोगों ने सीएम धामी व कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार जताया।

 

भवन निर्माण की स्थिति।

 

पहली किस्त (67.31 लाख रुपये): बुनियाद, पिलर और लेंटर का कार्य पूरा।

 

दूसरी किस्त (80 लाख रुपये): फर्श, दीवार, टॉयलेट, प्लास्टर, बिजली फिटिंग और अन्य कार्य होंगे पूरे।

 

निर्माण कार्य की जिम्मेदारी तहसील स्तरीय आरईएस विभाग को सौंपी गई है।

 

 

 

 

 

वर्जन-

 

गोपाल सिंह बिष्ट, अध्यक्ष, उत्तरांचल सांस्कृतिक विकास समिति, सितारगंज।

“पहली किस्त से बुनियाद, पिलर और लेंटर का कार्य हो चुका है। अब फर्श, दीवार, टॉयलेट, प्लास्टर व बिजली फिटिंग आदि के लिए मंत्री बहुगुणा ने 80 लाख रुपये की मांग की थी। आगे की डीपीआर शासन को भेजी जाएगी और मंजूरी मिलते ही काम शुरू होगा।”

 

नवीन भट्ट ‘निराला’, सदस्य, उत्तरांचल सांस्कृतिक विकास समिति, सितारगंज

“लंबे समय से पर्वतीय समाज के लोग पर्वतीय विकास भवन की मांग कर रहे थे। अब इसके बनने से सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों के लिए उचित स्थान मिलेगा और पर्वतीय संस्कृति का और विकास होगा।”

 

समिति की सामूहिक प्रतिक्रिया

“हमारी महान संस्कृति के संवर्धन व संरक्षण के लिए पर्वतीय विकास भवन की मांग को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पूरा कर दिया है। इसके लिए हम उत्तराखंड सरकार व मंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed