जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य- डॉ. बी.एस. रावत
उत्तरकाशी(वीरेंद्र सिंह नेगी)- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. पी.एस. पोखरियाल की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय जोशियाड़ा की ओर से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कुल 21 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर महादान की मिसाल पेश की। वहीं 40 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कर भविष्य में रक्तदान करने का संकल्प लिया। यह पहल न केवल जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाएगी बल्कि आपात स्थिति में जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है। एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद मरीज के जीवन को बचा सकता है। आज इस शिविर में युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, यह समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है। इसी कड़ी में प्रमुख अधीक्षक डॉ. पी.एस. पोखरियाल ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान शिविर से जिला अस्पताल के रक्त भंडार को सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी। इस तरह के शिविर समय-समय पर होते रहने चाहिए ताकि किसी भी मरीज को रक्त की कमी न झेलनी पड़े। यह पहल धराली हर्षिल आपदा के दृष्टिगत भी बहुत महत्वपूर्ण है.
ब्रह्माकुमारी संस्था से बी.के. प्रीति ने रक्तदान को मानवता का सर्वोच्च धर्म बताते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था हमेशा समाजहित के कार्यों में आगे रही है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नियमित रूप से रक्तदान कर समाज की सेवा में योगदान दें।इसके साथ ही रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं सम्मान स्वरूप आभार-पत्र भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, ब्रह्माकुमारी संस्था के सदस्य और जिला चिकित्सालय के रक्त-कोष अनुभाग के प्रभारी मनोज नौटियाल एवं अरविन्द मटूडा, (लैब तकनीशियन-प्रदीप चौहान, हेमंत नौटियाल), (नर्सिंग अधिकारी कुलदीप सोमाड़ी, कुरियन जॉय,ललिता राणा)शैलेन्द्री सेमवाल एवं जन संपर्क अधिकारी गिरीश उनियाल मौजूद रहे!