नई दिल्ली में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से की भेंट

नई दिल्ली में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से की भेंट
नई दिल्ली-भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत भारद्वाज ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। इस अवसर पर उनके साथ शिव मंदिर समिति लाखामंडल के अध्यक्ष सुशील गौड़ एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि उत्तराखंड के देहरादून ज़िले के अंतर्गत स्थित प्रसिद्ध लाखामंडल शिव मंदिर एवं पर्यटन स्थल न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। यहाँ गुप्तकाल से लेकर 12वीं शताब्दी तक के पुरातात्विक अवशेष विद्यमान हैं। इनके संरक्षण और प्रस्तुतीकरण से यह स्थल देश-विदेश के पर्यटकों के लिए और भी आकर्षण का केंद्र बन सकता है।
प्रतिनिधिमंडल ने विशेष रूप से समस्याओं के समाधान के लिए रखी मांग
मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निकासी व्यवस्था और आधारभूत ढाँचे का विकास।
धर्मराज युधिष्ठिर से संबंधित शिवलिंग मंदिर के चारों ओर सुरक्षा दीवार और शेड का निर्माण।
पुरातात्विक अवशेषों का वैज्ञानिक संरक्षण और व्यवस्थित अध्ययन।
मंदिर परिसर में अधूरी पड़ी मूर्ति कक्ष का शीघ्र निर्माण पूर्ण कर पर्यटकों के लिए खोलना।
लाखामंडल क्षेत्र को मास्टर प्लान के तहत विकसित कर पर्यटन और तीर्थाटन का केंद्र बनाना, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मंत्रालय इस दिशा में ठोस कदम उठाएगा और लाखामंडल को विश्व-स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयासों को गति दी जाएगी।