नकली दवा बनाने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

0
WhatsApp-Image-2025-08-21-at-2.14.13-PM.jpeg

 नकली दवा बनाने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

अब तक आधा दर्जन आरोपी पहुंचे जेल

एसटीएफ की टीम ने किया बड़ा खुलासा 

देहरादून– नकली दवाई बनाकर बेचने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसटीएफ की टीम इससे पहले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मास्टरमाइंड को मिलाकर कुल 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

मामले का खुलासा करते हुए एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि राजस्थान हरियाणा और आसपास के इलाके में नकली दवाओं का व्यापार होने की सूचना एसटीएफ देहरादून को लगातार मिल रही थी। क्योंकि घटना के तार देहरादून के सिडकुल क्षेत्र से जुड़े हुए थे। तह तक जाने के लिए एसटीएफ की टीम ने मामले में जांच की और एक के बाद एक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से ब्रांडेड कंपनी के नकली रैपर लेवल और कयू आर कोड बरामद हो चुके हैं। मामले में एसटीएफ की अग्रिम जांच और कार्रवाई चल रही है। यदि और आरोपियों के नाम सामने आएंगे तो उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। बता दे कि देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में नकली दवाइयों के रैपर छापने का काम किया जाता था। आरोपी संतोष कुमार के पकड़ में आने के बाद ही एसटीएफ की टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़कर इस बड़े खुलासे को अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed