डोभडिया थात मेले में बाबा केदार की पालकी का भव्य स्वागत – Dhanaulti Express

डोभडिया थात का यह मेला वर्षों से चली आ रही परंपरा का हिस्सा है, मेले में लोगों की उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया कि आस्था और विश्वास की डोर समाज को मजबूती से जोड़े रखती है।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रामदयाल शाह, पूर्व क्षेप दर्शन लाल नौटियाल, मेला समिति के अध्यक्ष लोकेंद्र चौहान, पं गुरुदेव प्रसाद कवि, शूरवीर सिंह चौहान, चमन सिंह चौहान, शुभम चौहान प्रधान, संतराम धीमान प्रधान, शूरवीर सिंह चौहान, अजय चौहान, चमन सिंह चौहान, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय कवि, प्यारे लाल नौटियाल, मनोज नौटियाल, रविंद्र नौटियाल, संजय नौटियाल,बलबीर सिंह, बॉबी वर्मा, मनोज खन्ना, संगीता नौटियाल, शीला देवी, मनोज खन्ना, बस्तीराम नौटियाल आदि उपस्थित थे ।