आपदा ग्रस्त धराली के लिए उत्तरकाशी सब्जी व्यापार संगठन ने भेजी 10 क्विंटल सब्जियां 

0
WhatsApp-Image-2025-08-10-at-12.53.21-PM.jpeg

आपदा ग्रस्त धराली के लिए उत्तरकाशी सब्जी व्यापार संगठन ने भेजी 10 क्विंटल सब्जियां 

उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- धराली में आई आपदा को आज छठा दिन है। धराली के ग्रामीणों ने पूरे छह दिन कैसे बिताए धराली के ग्रामीण ही जान सकते है। साथ ही प्रशासन की टीम भी पूरे जोर शोर से आपदा ग्रस्त लोगों की मदद करता दिख रहा है। धराली कि जनता भी पिछले कुछ दिनों से सरकार को कोस रही थी लेकिन प्रशासन ग्रामीणों की ओर विशेष ध्यान भी दे रही है।

इसी प्रकरण को देखते हुए उत्तरकाशी के सब्जी व्यापार  संगठन ने भी अपने तरफ से कुछ योगदान दिया है, जिसमें सब्जी व्यापारियों ने धराली आपदा में कार्य कर रहे सैनिकों, sdrf, ndrf, पुलिस, अन्य कार्मिकों एवं ग्रामीणों के लिए 10 क्विंटल सब्जी भेजी.सब्जी व्यापारी तस्दीक खान, मनोज कुमार, रिजवान्, इरफ़ान, रमेश नौटियाल, अशोक, सुनील कुमार, सद्दाम, सत्तार अहमद, रिहान, गोविन्द सिंह, भेजोल आदि ने आलू, लोकी, टमाटर, कद्दू की सब्जी व् अन्य सब्जी आपदा में कार्य कर रहे सैनिकों, पुलिस, कर्मचारियों व् आपदा ग्रस्त ग्रामीणों  के लिए उत्तरकाशी सब्जी मंडी से सब्जिया भेजी.

मिनी व्यापार मंडल सचिव तस्दीक खान ने कहा कि देश के सैनिकों के लिए इस समय आपदा राहत कार्य में सब्जी की कोई कमी न हो पाय. इसके लिए छोटा सा सहयोग सभी के द्वारा मिलजुल कर किया है. इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, होटल एसोशियन अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा द्वारा इनका आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed