उप-जिलाधिकारी मंजू राजपूत ने किया नैनबाग अतिरिक्त प्राथमिक अस्पताल का निरीक्षण

उप-जिलाधिकारी मंजू राजपूत ने किया नैनबाग अतिरिक्त प्राथमिक अस्पताल का निरीक्षण
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- उप जिलाधिकारी मंजू राजपूत ने नैनबाग स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तार से जांच की।
निरीक्षण के दौरान उप-जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी से अस्पताल से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों की सुविधा हेतु व्यवस्था सुधारने पर विशेष निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल स्टाफ को नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, स्वच्छता बनाए रखने और मरीजों को समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। इस मौके पर नैनबाग तहसीलदार निशांत कम्बोज, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर,भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश सजवाण,मोहन लाल निराला आदि मौजूद रहे।