किसान हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़, उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य- विधायक सुरेश चौहान

0
WhatsApp-Image-2025-08-02-at-3.18.21-PM.jpeg

किसान हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़, उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य- विधायक सुरेश चौहान

 

उत्तरकाशी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी से पीएम‑किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की। यह किस्त वर्ष 2025‑26 की दूसरी किस्त है.जिले में मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया।

जिला मुख्यालय पर आयोजित पीएम किसान दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम देश के अन्नदाताओं, हमारे किसानों का सम्मान करने के लिए एकत्रित हुए हैं। किसान कड़ी मेहनत और लगन से इस देश का पेट भरता है। हमारे देश की अर्थव्यवस्था में किसानों का योगदान अतुलनीय है, और उनका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। प्रधानमंत्री मोदी का किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य सकारात्मक रूप से आगे बढ़ता नजर आ रहा है।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने किसानों के कल्याण हेतु शुरू की इस योजना को ऐतिहासिक बताया जिससे किसानों को कृषि करने के लिए आर्थिक सहायता मिलती है और सरकार द्वारा किसानों को आधुनिक कृषि से जोड़ने के लिए बीज, कीटनाशक दवाएं, कृषि यंत्र सभी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 2 अगस्त को जारी की गई यह 20वीं किस्त किसानों के लिए एक मजबूत आर्थिकी और कृषि‑संवर्धन की नीति का प्रतीक है। जनपद के प्रगतिशील किसानों से आग्रह है कि सभी आवश्यक प्रक्रियाएँ समय रहते पूर्ण करें ताकि सीधे लाभ प्राप्त कर सके, और योजना की स्थिरता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को किसानों को हर जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा किसानों से किसी भी जरूरी सरकारी योजना की जानकारी की आवश्यकता पड़ने पर सीधे संबंधित कार्यालयों से संपर्क करने को कहा है। साथ ही सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर किसानों की समस्याओं को सुनने और उनका निराकरण करने के निर्देश दिये।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त जारी होने पर आज जिला मुख्यालय सहित तहसील और विकासखंड स्तर तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में किसानों द्वारा प्रतिभाग किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों को संबोधन का सजीव प्रसारण सुना। मुख्य कार्यक्रम में कृषि विभाग, उद्यान, आपदा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और स्वयं सहायता समूह सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाए गए।

इस दौरान जिलाध्यक्ष बीजेपी नागेंद्र चौहान, सीडीओ एस.एल सेमवाल,एसडीएम शालिनी नेगी,परियोजना निदेशक अजय सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी एस.एस वर्मा सहित, बीडीओ भटवाड़ी अमित ममगई सहित अनेक अधिकारी एवं अनेक सम्मानित किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed