जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 93 वर्षीय केदार सिंह का किया सफल एक्सट्यूबेशन  

0
WhatsApp-Image-2025-08-02-at-1.20.11-PM.jpeg

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 93 वर्षीय केदार सिंह का किया सफल एक्सट्यूबेशन  

उत्तरकाशी- जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ पी एस पोखरियाल के कुशल मार्गदर्शन में गुरुवार को फिजिशियन डॉ प्रखर शर्मा एवं डॉ मधुमिता ने जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के आईसीयू वार्ड  में भर्ती 93 वर्षीय  केदार सिंह जो रेस्पिरेटरी फेलियर एवं पल्मोनरी सूजन से ग्रसित थे. डॉ विकास सेमवाल व डॉ बीना रमोला ने 70 वर्षीय पूरण सिंह का पांच दिन तक इनट्यूबेशन के बाद सफलतापूर्वक एक्सट्यूबेशन किया । डॉ पोखरियाल का कहना है कि यह चिकित्सा सफलता चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों के साथ – साथ समस्त आईसीयू स्टाफ  की अथक मेहनत, समर्पण और दक्षता का परिणाम है। गंभीर स्थिति में पहुंचे इन मरीजों को जीवनदान देने में टीमवर्क और आधुनिक चिकित्सा पद्धति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मरीजों के तीमारदारों द्वारा कुशल उपचार हेतु चिकित्सकों एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ पी एस पोखरियाल द्वारा पूरे आईसीयू दल की सराहना करते हुए दोनों चिकित्सकों एवं समस्त आई सी यू टीम को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया साथ ही उनके द्वारा कहा गया यह आई सी यू विभाग के लिए एक प्रेरणादायक उपलब्धि है। आई सी यू में 99% मरीजों का उपचार अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत हो रहा है, जिससे आम नागरिकों को इसका संपूर्ण निशुल्क फायदा मिल रहा है।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस पांगती, डॉ विकास सेमवाल, डॉ दानिश जमाल, डॉ बीना रमोला, डॉ हिमाद्री, डॉ शमा आफरीन एवं चिकित्सालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed