सैनिकों से भरी आर्मी बस पलटी, कई जवान घायल – Dhanaulti Express

सैनिकों से भरी आर्मी बस पलटी, कई जवान घायल
चमोली- चमोली जिले में सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जोशीमठ से रायवाला जा रही सेना की बस बदरीनाथ हाईवे पर सोनल के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में 31 जवान सवार थे। हादसे में कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हे स्थानीय लोगों और पुलिस बल ने बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए कर्णप्रयाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
लंगासू चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि बस जैसे ही सोनल के पास पहुंची, चालक का वाहन से संतुलन बिगड़ गया। लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को खाई की ओर जाने से बचा लिया और पहाड़ की तरफ मोड़ दिया। इस समझदारी से बस गहरी खाई में गिरने से बच गई, वरना हादसा बेहद गंभीर हो सकता था। उन्होंने बताया कि सभी जवान सुरक्षित हैं। यदि राहत कार्यों में देर होती, तो हताहतों की संख्या बढ़ सकती थी। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। फ़िलहाल ब्रेक फेल या सड़क पर फिसलन हादसे की संभावित वजह मानी जा रही है। वहीं जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कर्णप्रयाग के उप जिलाधिकारी अस्पताल में घायलों का हालचाल जानने के लिए पहुंच गए हैं।